जनपद बलरामपुर - निदेशालय महिला कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा संचालित *बाल विवाह मुक्त भारत अभियान* के अंतर्गत जनपद बलरामपुर में *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों में बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ ग्रहण की गई।
इस अभियान का उद्देश्य समाज में बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करना, बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना तथा आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना है। इसी क्रम में थाना स्तर पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बाल विवाह की रोकथाम हेतु सतर्क रहेंगे तथा किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्यक्रम मिशन शक्ति के उद्देश्यों के अनुरूप आयोजित किया गया, जिसका मुख्य लक्ष्य महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा एवं समान अवसर प्रदान किए जाने पर विशेष जोर दिया गया तथा बाल विवाह को महिलाओं के अधिकारों के विरुद्ध एक गंभीर सामाजिक अपराध बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान थाना स्तर पर उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को यह शपथ दिलाई गई कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बाल विवाह की रोकथाम हेतु सतर्क रहेंगे, बाल विवाह से संबंधित किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करेंगे तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़े प्रत्येक विषय को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में बलरामपुर पुलिस द्वारा यह संकल्प लिया गया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तर, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वयं सहायता समूहों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज में बाल विवाह के प्रति जागरूकता बढ़े और इस कुप्रथा का समूल नाश किया जा सके।
बलरामपुर पुलिस मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु प्रतिबद्ध है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know