बलरामपुर - नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर दिनांक 23 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली नागरिक सुरक्षा मॉक-ड्रिल के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनपद के सभी ब्लॉकों के चिकित्सा अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीएमओ ने मॉक-ड्रिल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की सतत उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवाओं की तैनाती, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, तथा आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित चिकित्सा प्रबंधन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी चिकित्सा इकाइयां अलर्ट मोड पर रहें तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सीएमओ ने कहा कि मॉक-ड्रिल का उद्देश्य आपदा अथवा विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य विभाग की तत्परता को परखना और उसे और अधिक सुदृढ़ करना है। उन्होंने जनसहयोग से इस मॉक-ड्रिल को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि आमजन का सहयोग ही ऐसे अभ्यासों की सफलता की कुंजी है।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आए चिकित्सा अधिकारी , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, व अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

               हिन्दी संवाद न्यूज से
                 रिपोर्टर वी. संघर्ष
                   बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने