अम्बेडकरनगर, 07 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिन्द की अध्यक्षता में आज सर्किट हाउस में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले की महिलाओं को न्याय तक पहुँच प्रदान करना तथा उनकी सुरक्षा एवं अधिकारों को सुनिश्चित करना था।
📍 जनसुनवाई में उठे मामले
कार्यक्रम के दौरान कुल 13 प्रकरणों की सुनवाई की गई, जिनमें घरेलू हिंसा, जमीन विवाद, मारपीट और दहेज उत्पीड़न जैसे गंभीर मामले शामिल थे। गीता बिन्द ने सभी मामलों की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व न्यायसंगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
📍 बैठक में हुआ समन्वित समीक्षा एवं शपथ
जनसुनवाई के उपरांत विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ग्रहण किया।
📍 महिला बंदी गृह का निरीक्षण
कार्यक्रम के दौरान माननीय सदस्य ने जिला कारागार में स्थित महिला बंदी गृह का निरीक्षण भी किया और वहाँ की सुविधाओं तथा व्यवस्था का जायजा लिया।
📍 समीक्षा बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी:
· डॉ. सालिकराम, एसीएमओ
· लक्ष्मीकान्त मिश्र, सीओ भीटी
· ज्योति वर्मा, एसओ महिला थाना
· हर गोविन्द सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी
· रेनू वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय
· एम. इलाही व राकेश कुमार, समाज कल्याण विभाग
· प्रीति सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी
· अमृता तिवारी, संरक्षण अधिकारी
· जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त कर्मचारी
📍 सशक्तिकरण की ओर कदम
यह कार्यक्रम महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने, शिकायत निवारण तंत्र को सुदृढ़ बनाने और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में एक सार्थक पहल साबित हुआ। इससे जिले में महिला सुरक्षा और न्याय प्रणाली को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
---
#अम्बेडकरनगर #महिला_सशक्तिकरण #जनसुनवाई #बालविवाहमुक्तभारत #यूपी_महिला_आयोग #न्याय_की_पहल #सामाजिक_न्याय
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know