बलरामपुर- आज दिनांक 8 जनवरी 2026 को पूर्वाहन 10:00 बजे शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ एम.एल.के.पी.जी. कॉलेज बलरामपुर की एक संयुक्त सभा कॉलेज प्रशासनिक भवन के सामने आयोजित हुई। इस सभा में प्राचार्य जी को पूर्व में दिए गए ज्ञापन, जिसमें वेतन विलम्ब व अन्य लंबित कार्यों के निष्पादन संबधित मांग की गई थी। इसी क्रम में आज समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा कार्य स्थगन का प्रस्ताव था, लेकिन प्राचार्य प्रोफेसर जे.पी. पाण्डेय द्वारा कॉलेज कार्यकारिणी शिक्षक संघ महामंत्री डा. शिव महेन्द्र सिंह व कर्मचारी संघ अध्यक्ष राम कुमार को अवगत कराया गया कि आपके वेतन विलम्ब तथा अन्य कार्यो संबंधी मांगों को दिनांक 7 जनवरी 2026 की शाम को शासन के सहयोग से तत्काल प्रभाव से स्वीकृत कर लिया गया है। इस सूचना पर सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने कार्य स्थगन प्रस्ताव को वापस लेते हुए हर्ष व्यक्त किया तथा आदरणीय प्राचार्य जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस सभा में समस्त सम्मानित शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know