उतरौला बलरामपुर - थाना गैडास बुजुर्ग अन्त र्गत ग्राम पंचायत मझौ वा कुरथूवा में नियाजी कप के तीसरे दिनपहले मैच में मोहसिन रजा 11 कुरथूवा बनाम जोन 11 रसूलपुर के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहसिन रजा 11ने 8 ओवर में 70 रन का लक्ष्य दिया, इसके जवाब में उतरी जोन 11 रसूलपुर ने 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।मोहसिन रजा 11 कुरथूवा के खिलाड़ी इसरार सुरी मैन ऑफ द मैच बने दिन का दूसरा मैच क़ादरी सुपर किंग बनाम हमजा 11 के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर क़ादरी सुपर किंग बैटिंग चुने गए, 8 वोवर में कादरी सुपर किंग ने 147 रन बनाया। इसके जवाब में  उतरी हमजा 11 ने 8 वोवर में 80 रनो पर ऑल आउट हो गए क़ादरी सुपर किंग ने यह मैच 68 रनो से अपनी जीत हासिल की। मैंन ऑफ़ द मैच बने अरजून यादव,दिन का तीसरा मैच तीसरा क्वार्टर फाइनल मोह सिन रजा 11बनाम कादरी सुपर किंग के बीच खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करते हूए 10 वोवर में कादरी सुपर किंग्स ने चार विकेट खोकर162 रन का टार गेट दिया है। इसके जवाब में उतरीमोहसिन रजा11ने10 वोवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गए, यह मैच कादरी सुपर किंग ने 65 रनों से अपनी जीत हासिल की 
मैन ऑफ मैच अंकुर सिंह को चुना गया।
आज के तीनों मैच में राव्वाब पाशा,जानुका गुजर के अशर हाफीज़  मौलाना सुहैल,आर एस बी के चेयरमैन राधे श्याम वर्मा,पुनीत कुमार तिवारी रहमान पाशा, पूर्व प्रधान हलीम के हाथो से गेंद को उछाला गया। कल इतवार को  सेमी फाइनल मैच खेला जायेगा, और सोमवार मंगलवार को फाइनल मैच खेला जाएगा।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
            असगर अली की खबर
              उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने