महिला सम्बन्धी प्रकरणों का समयबद्ध व प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें : ऋतु शाही

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जनसुनवाई कर विभिन्न संस्थानों का किया निरीक्षण

गोण्डा, 07 जनवरी 2026। बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही का जनपद गोण्डा में आगमन हुआ। उनके आगमन पर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने सर्वप्रथम सर्किट हाउस में महिला जनसुनवाई आयोजित की, जहां महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। जनसुनवाई के दौरान कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 03 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष प्रकरणों में घरेलू विवाद, उत्पीड़न, पारिवारिक कलह एवं अन्य सामाजिक समस्याएं शामिल रहीं। आयोग की सदस्य श्रीमती शाही ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला सम्बन्धी प्रकरणों का समयबद्ध, निष्पक्ष एवं प्रभावी तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया। इसके उपरांत ऋतु शाही ने विकास खण्ड झंझरी स्थित जिला ग्राम्य विकास संस्थान में नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए आयोजित 07 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, पाठ्यक्रम एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा मातृ-शिशु देखभाल से जुड़े कार्यों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद आयोग की सदस्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काजीदेवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में तैनात कार्मिकों की स्थिति, लैब, सैम्पल कलेक्शन कक्ष, एक्स-रे कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, टीकाकरण स्टाल, प्रसव कक्ष, परामर्श कक्ष एवं ऑपरेशन थिएटर का गहन अवलोकन किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अपने दौरे के अंतिम चरण में श्रीमती ऋतु शाही ने जिला कारागार की महिला बैरक, जिला महिला चिकित्सालय तथा वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की।





इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा, दीपशिखा शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने