उतरौला बलरामपुर - खराब रख-रखाव के कारण उतरौला में हर दूसरे तीसरे दिन में  लगातार 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन होने से घंटों घंटों बिजली गुल रहती है। प्रतिदिन सुबह 6:30 से लेकर 8:00 बजे तक निर्धारित कटौती होती चली आ रही है। कटौती का समय पूरा होने से पहले ही बिजली विभाग के द्वारा अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचना डाल दिया जाता है, कि 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन हो गया है। जिसके चल ते 8:00 बजे से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाती। आपूर्ति बहाल होने में दोपहर के 12:00 बज जाते हैं। इसी माह के 9, 16, 17, 18, 20, 23 व 28 जनवरी को 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने से उपभोक्ता काफीपरेशान हैं। 28 जनवरी को तो लगातार दो बार ब्रेक डाउन होने की समस्या सामने आई है। लोगों का कहना है किआखिर सुबह के समय रोस्टिंग के तुरन्त बाद ही ब्रेक डाउन होने की समस्या क्यों आ रही है। तमाम उपभोक्ताओं का यह भी आरोप है कि बिज ली विभाग के द्वारा ऐसा जान बूझकर किया  जा रहा है क्योंकि लोगों को सबसे अधिक बिजली की जरूरत सुबह के समय ही होती है। हर दूसरे तीसरे दिन हाई टेंशन विद्युत लाइन में फाल्ट आ जाने के कारण उतरौलातहसील क्षेत्र के घरों में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। 33 केवी लाइन में खराबी केआने से सुबह लगभग 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहती है, जिससे लोगों को लगा तार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बिजली गुल होने से घरों में लगे उपकरण बन्द हो जाते हैं, सुबह से दोपहर तक बिजली आपूर्ति बाधित के रहने से लोगों को नहाने, कपड़े प्रेस करने, टंकी में पानी भरने,पानी गरम करने के अलावा तमाम प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण उत्पन्न हुई, विभिन्न समस्याओं के चलते लोगों की दिक्कतें और भी बढ़ जाती है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली के बुनियादी ढांचे में खराबी और ब्रेक डाउन के कारण नगर और ग्रामीण अंच लों में घंटों घंटों बिजली बाधित रहना एकप्रमुख समस्या बनी हुई है। इस समस्या के कारण लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है,और कभी-कभी यह समस्या कई घंटों तक बनी रहती है। बार-बार होने वाली ब्रेक डाउन के चलते उपभोक्ताओं को शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है। अघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग को नियमित रूप से आपूर्ति कर पाने में नाकाम साबित हो रहे है।महीनों से ही विद्युत आपूर्ति बे पटरी पर चल रहे है। विभाग के द्वारा किए जा रहे, सभी प्रयास नाकामी साबित हो रहे हैं। पिछले दो माह से ब्रेक डाउन की घटनाएं अचानक बढ़ गई हैं। कागजों में कराए जा रहे, पेट्रोलिग का सच अब सबके सामने आ गया है।अवर अभियन्ता राजेश कुमार ने बताया कि ब्रेक डाउन जैसी समस्या के समाधान के लिए हर कमी को दूर किया जाएगा।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
            असगर अली की खबर
              उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने