कृषि एवं औद्यानिक उत्पाद निर्यात विषय पर आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
बहराइच / ब्यूरो। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन, एपिडा एवं कृषि/औद्यानिक उत्पाद निर्यात के सम्बन्ध में कृषि भवन, बहराइच के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषकों एवं एफपीओ के निदेशक एवं सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद में उत्पादित होने वाले शाकभाजी, फल, कृषि फसलों आदि को विदेशों में विक्रय करने की योजना पर चर्चा की गई। साथ ही उत्पादक के गुणवत्ता व कीटनाशक, पेस्टीसाइज, विष मुक्त खेती के प्रक्रिया के बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, एस.डी.ई.ए.ओ. शिशिर वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक/अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. सी.पी.एन. गौतम, एपिडा आलोक मिश्रा सहित प्रिया सिंह, प्रदीप कुमार, अमरनाथ, दिनेश अखिलेश सहित प्रगतिशील कृषकों व एफ.पी.ओ. के सदस्यों सहित दर्जनों कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षणोपरान्त अग्रणी कृषकों एवं एफपीओ के सदस्यों द्वारा आयोजन को लाभकारी बताते हुए भविष्य में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का सुझाव दिया गया। कृषकों ने कहा कि ऐसे आयोजन से जिले कृषक कृषि एवं औद्यानिक खेती में नवाचार हेतु प्रेरित होंगे जिससे उनकी आय मेु भी गुणात्मक वृद्धि होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know