बलरामपुर-  58 श्रावस्ती लोकसभा के बलरामपुर जिले में हर घर जल जीवन मिशन द्वारा बलरामपुर जिले समेत पूरे श्रावस्ती लोकसभा में पानी टंकी बनाई गई है  और पाइप लाइन दौड़ाई गई है जिसमें अधिकतर कार्य अधूरे पड़े हैं कही पानी टंकी आधा बना है तो कही पूरा बना है कही पाइप लाइन बिछाया गया है तो कही वह भी नहीं किया गया है जहां टोटी लग भी गई है वहां जल आपूर्ति अनियमित है। इन सभी समस्याओं को दूर करवाने हेतु पूर्व सांसद प्रत्याशी युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट ने जिला अधिकारी बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा जिसमें विकास खण्ड हर्रैया सतघरवा के ग्राम पंचायत सिरहिया के सिरहिया ग्रामीण पाइप लाइन पेयजल योजना का जिक्र करते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के बोर्ड पर कार्य पूर्ण होने की तिथि 24 सितम्बर 2024 दिखाया गया है प्रोजेक्ट की लागत 193.80 लाख रुपए दिखाया गया फर्म का नाम मेसर्स दारा ईको प्रोटेक्शन जे बी अंकित है इस तरह कार्य साल भर पहले पूरा हो गया है लेकिन पानी टंकी आधा ही बना है कार्य पूरा ही नहीं हुआ जिसका वीडियो अपर जिला अधिकारी को दिखाया,यही स्थिति बलरामपुर जिले समेत पूरे श्रावस्ती लोकसभा में हैं हर घर जल जीवन मिशन को पूरी तरह नजर अंदाज किया जा रहा है ग्रामीण प्रदूषित जल पीने को मजबूर हैं इस समस्या को दूर करवाने हेतु अपर जिला अधिकारी श्री शिव नारायण सिंह को ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर एडवोकेट ग़यास अहमद खान, आशीष शुक्ला, इरफान, नृपेन्द्र उपाध्याय, विनोद यादव, शोयब अहमद, अभय शुक्ल, सारिक खान, अर्शी, आशीष सिंह गुड्डू, दुर्गा प्रसाद सिंह, संजय पांडे, आशीष सिंह गोलू, प्रभंजन मणि तिवारी, राजेश जायसवाल, दिलीप वर्मा, राजेश वर्मा, अनूप पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, हिमांशु पाण्डे समेत तमाम लोग मौजूद रहे साथ ही एडवोकेट गयाश अहमद ने कहा कि यह समस्या गांव और शहर हर जगह है जल ही जीवन है शुद्ध पेय जल की समस्या हर जगह है।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने