बलरामपुर-:एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के एनसीसी कैडेटों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। विभिन्न वर्षों में एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट उत्तीर्ण करने वाले पांच कैडेटों का चयन एसएससी जीडी के अंतर्गत कांस्टेबल पद पर केंद्रीय सशस्त्र बलों में हुआ है। इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल है और छात्रों में देश सेवा के प्रति नई प्रेरणा जगी है।
इन कैडेटों का हुआ चयन
महाविद्यालय से वर्ष 2023 में एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट उत्तीर्ण कैडेट बसंत लाल यादव का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में हुआ है। वर्ष 2024 में ‘सी’ सर्टिफिकेट उत्तीर्ण कैडेट अजय कुमार मिश्र का चयन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में हुआ है। वहीं, वर्ष 2020 में ‘सी’ सर्टिफिकेट उत्तीर्ण कैडेट अभिषेक उपाध्याय का भी चयन CISF के लिए हुआ है।
इसी क्रम में वर्ष 2022 में एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट उत्तीर्ण कैडेट आलोक कुमार तिवारी का चयन सशस्त्र सीमा बल (SSB) में हुआ है, जबकि वर्ष 2025 में ‘सी’ सर्टिफिकेट उत्तीर्ण कैडेट रूबी वर्मा का चयन भारतीय नौसेना के लिए हुआ है। सभी का चयन एसएससी जीडी के तहत कांस्टेबल पद पर हुआ है।
 महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पाण्डेय ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि एनसीसी के माध्यम से छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति की भावना विकसित होती है, जिसका सकारात्मक परिणाम लगातार सामने आ रहा है।
महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. देवेन्द्र कुमार चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले वर्ष भी कॉलेज के 13 कैडेटों का चयन एसएससी जीडी, पुलिस भर्ती और अग्निवीर योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों में हुआ था। उन्होंने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण के कारण छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं और शारीरिक दक्षता परीक्षण में बढ़त मिलती है।
कैडेटों की इस उपलब्धि से कॉलेज के अन्य छात्रों में भी केंद्रीय सशस्त्र बलों में जाने का उत्साह बढ़ा है। शिक्षकों और अभिभावकों ने भी चयनित कैडेटों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और आने वाले समय में और अधिक छात्र देशसेवा के लिए आगे आएंगे।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
              रिपोर्टर वी. संघर्ष
                 बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने