बलरामपुर/ जनपद के होनहार खिलाड़ियों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर के खेल में नाम कमाकर नाम कमाया है
बताते चलें कि दिनांक 28 से 31 दिसंबर तक बंगाल ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता (वेस्ट बंगाल) में आयोजित हुआ।
जिसमें उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए बलरामपुर के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण पदक सहित कुल 8 पदक अर्जित किये।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्णिम उपलब्धियां अर्जित करने की पश्चात जनपद आगमन पर बलरामपुर ताइक्वांडो संघ ने विजेता खिलाड़ियों को पहलवारा स्थित ताइक्वांडो एकेडमी इंडोर हाल में समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी ,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव,
डॉ अब्दुल कय्यूम ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर भूरि- भूरि प्रशंसा की एवं भविष्य में बलरामपुर का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने अच्छे प्रदर्शन से और लगन के साथ गौरवान्वित करने का आवहन किया।
संघ के पदाधिकारी ने उपस्थित अभिभावक बंधु की सराहना करते हुए कहा के इस दौर में अपने बच्चों को एक अच्छा खिलाड़ी बनने की जहां आप प्रेरणा दे रहे हैं, वहीं इस देश के होनहार खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन भी कर रहे हैं ।
खिलाड़ियों की उपलब्धि का श्रेय माता-पिता को देते हुए वरिष्ठ कोच ने कहा की मां-बाप के सहयोग के बिना कोई भी खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ सकता यह सत्य है।
कोच जियाउल हशमत ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है
सब जूनियर बालक वर्ग में-
आध्यात्म प्रताप पाल,
अनमोल मौर्य,
हितेंद्र सभी स्वर्ण पदक।
कैडेट बालक भार वर्ग में-:
आदर्श मौर्य ने स्वर्ण पदक अर्जित किया,
हरिओम कश्यप रजत पदक।
कैडेट बालिका का वर्ग में-:
साक्षी सिद्धार्थ कांस्य पदक।
जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में क्रमशः
अमन पांडे तथा सानिया खान ने स्वर्ण पदक अर्जित किया।
वहीं शचि कश्यप क्वार्टर फाइनल राउंड में मणिपुर की खिलाड़ी से एक अंक से
सेमी फाइनल पहुंचने से चूक गईं।
सब जूनियर बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश टीम को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसमें बलरामपुर के सब जूनियर बालक वर्ग के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।
उत्तर प्रदेश टीम के कोच जियाउल हसमत तथा सहायक कोच के रूप में कृष्ण कुमार पाल ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know