औरैया // थाना दिबियापुर पुलिस ने फर्जी तरीके से निकलवाए गए सिम से सरकारी योजनाओं का लालच देकर धोखाधड़ी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से लगभग 10 से अधिक सिम बरामद हुईं पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है पुलिस अधीक्षक अभिषेक भरती ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान थाना दिबियापुर पुलिस ने गांव उमरी निवासी आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया उसके पास से फर्जी आईडी की नौ सिम बरामद हुईं वहीं, सदर कोतवाली पुलिस ने शहर के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी प्रदीप के पास से दो सिम बरामद की पूछताछ में एरवाकटरा थाना क्षेत्र के गांव समायन निवासी दीपांशु का नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच देकर अंगूठा लगवाकर उनके नाम से सिम निकाल लेते थे बाद में इन सिमों को अधिक रुपये में बेच दिया करते थे इन सिमों का प्रयोग साइबर अपराध में हो रहा था आरोपियों ने अन्य साथियों का नाम भी लिया है उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई हैं आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know