कर्नलगंज में अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: रात में एसडीएम, तो शाम को राजस्व टीम ने पकड़ी मिट्टी लदी ट्रालियां

एक चालक फरार, डीएम को भेजी जाएगी रिपोर्ट, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

गोंडा। जिले के तहसील व कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार देर रात उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नेहा मिश्रा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर अवैध मिट्टी खनन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया, जबकि चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके ठीक अगले दिन मंगलवार की शाम को राजस्व टीम ने भी सकरौरा (गज्जू पुरवा) में मिट्टी से भरी एक और ट्रॉली को कब्जे में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। प्रशासनिक कार्रवाई की इस श्रृंखला से खनन माफियाओं में भारी हड़कंप मचा हुआ है।


रात 2:30 बजे एसडीएम ने दिखाई तत्परता, 600 मीटर पीछा कर पकड़ी ट्रॉली

सूत्रों के अनुसार, सोमवार की देर रात करीब ढाई बजे एसडीएम नेहा मिश्रा क्षेत्र के पिपरी गांव के पास गश्त कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने कई ट्रॉलियों को अवैध रूप से मिट्टी ढोते हुए देखा। एसडीएम की गाड़ी देखते ही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज गति से भागने लगी। उपजिलाधिकारी ने तुरंत पीछा किया और लगभग 600 मीटर दूर जाकर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। एसडीएम ने तत्काल पुलिस को बुलाकर ट्रॉली को कोतवाली भेजा और कागजों की जांच शुरू कराई। मंगलवार सुबह खनन अधिकारी को बुलाकर ट्रॉली का पूरा डॉक्यूमेंटेशन कराया गया तथा नियमों के तहत जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए गए।

मंगलवार शाम दूसरी कार्रवाई, राजस्व टीम ने पकड़ी मिट्टी लदी ट्रॉली



मंगलवार शाम सकरौरा (गज्जू पुरवा) गांव में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची। वहां भी मिट्टी से भरी एक ट्राली पकड़ी गई। राजस्व निरीक्षक राम बहादुर पांडेय, ईश्वर शरण तिवारी, लेखपाल विकास सिंह, आत्माराम, श्रवण कुमार तथा पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में ट्रॉली को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया।

एसडीएम नेहा मिश्रा ने दिया सख्त संदेश—“अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं”*

उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन पर किसी भी दशा में ढिलाई नहीं बरती जाएगी। दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई तय है। पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है, ताकि आगे की कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

स्थानीय लोगों ने जताई राहत—“लंबे समय से चल रहा था मिट्टी चोरी का खेल”

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में लंबे समय से रात-दिन मिट्टी चोरी का कारोबार चल रहा था। कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन पहली बार प्रशासन की इतनी तेज और प्रभावी कार्रवाई देखने को मिली है।


*प्रशासन की इस लगातार कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में भय व्याप्त है और क्षेत्र में सख्ती का साफ संदेश पहुंच चुका है।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने