वन्देमातरम अतीत मे प्रासंगिक रहा है, वर्तमान मे भी प्रासंगिक है,
भविष्य मे भी प्रासंगिक रहेगा
                    -श्री केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: 24 दिसम्बर, 2025

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वन्देमातरम् अतीत मे प्रासंगिक रहा है, वर्तमान मे भी प्रासंगिक है, भविष्य मे भी प्रासंगिक रहेगा। श्री केशव प्रसाद मौर्य आज संस्कृति विभाग व दै अमर उजाला के संयुक्त तत्वावधान में रिवर फ्रंट गोमती नदी तट पर आयोजित ’’संगम’’ संस्कृतियों का महाकुंभ कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की और आयोजकों को इसके लिए बधाई दी।
कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों की संस्कृति लोकउत्सव, पहनावा व खानपान की जो झलक दिखाई दे रही है उसकी उप मुख्यमंत्री ने सराहना की और कहा यही एक भारत- श्रेष्ठ भारत है।
 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि परम पूज्य भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का जन्म शताब्दी वर्ष है। अटल जी ने देश की जो सेवाएं की, वह और उनके जीवन के संस्मरण हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत रहेगे। अटल जी लोगो के मानस पटल पर तब भी थे, अभी भी हैं, सदैव रहेंगे। उनके भाषण, उनकी प्रेरणा देने वाली कविताएं हमेशा मानस पटल पर अंकित रहेगी। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी पूज्य अटल जी के स्वप्नो के अनुरूप देश की विकास यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी कल राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने आ रहे हैं, उनका वह स्वागत करते हैं। अटल जी ने जो सपना देखा था, डबल इंजन सरकार उसको पूरा कर रही है।
वंदे मातरम् पर देश की संसद में चर्चा हो चुकी है, विधानसभा और विधान परिषद में भी चर्चा हो चुकी है। उन्होंने कहा लौह पुरुष सरदार पटेल की 150 जयंती वर्ष है। वह उनको नमन करते हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बनाए जाने का निर्णय लिया है। अटल जी जो सेवाएं कर गए हैं, उनकी सेवाओं का कोई जोड़ नहीं है।
 देश पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया है, तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकले हैं। 64 करोड लोगों का जन धन योजना में खाता खोला गया है। सौभाग्य और उज्ज्वला योजना के तहत बिजली व गैस के निःशुल्क कनेक्शन दिए गए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश में 80 करोड लोगों को राशन दिया जा रहा है। सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य के साथ सरकार आगे बढ़ रही है, यही वंदे मातरम् है। विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सब संकल्पबद्ध हैं और हम इस लक्ष्य को पूरा करेंगे।
 उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न राज्यों से लगी प्रदर्शनी और विभिन्न संस्कृतियों की झलक को देखकर कहा कि यह एक भारत-श्रेष्ठ भारत की झलक है। उन्होंने वहां पर विभिन्न राज्यो व स्थानो से आए कलाकारों का भी अभिनंदन किया। शुभकामनाएं दी। सभी को नव वर्ष 2026 की अग्रिम शुभकामनायें दी।
अमर उजाला के संपादक श्री विजय त्रिपाठी ने माननीय उपमुख्यमंत्री जी का अभिनंदन  व स्वागत किया व कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने