उतरौला बलरामपुर - केन्द्र अथवा उत्तर प्रदेश सरकार ने उन ग़रीब किसान मज़लूम परिवारों को सरकारी छत देकर उन्हें सुरक्षित करना चाहती हैं, जो खुद गरीबी, मजबूरी के कारण अपना खुद का मकान बनाने में अक्षम है। सरकार के द्वारा आवास योजना के अन्तर्गत पात्र लोगों को छत मुहैया कराने के उद्देश्य से उन्हें आवास प्रदान करती चली आ रही हैं किन्तु गांवों में प्रधान और सचिव की मिली भगत से कुछ गरीबों का सपनासाकार नहीं हो पाता है। यह मामला विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरा राम के अत्यन्त ग़रीब परिवार क्रांति देवी जो दलित समाज से आती हैं, उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ एक लम्बेसमय से इसी झोपडी में रहती हूं, प्रधान से कई बार आवास के लिए कहा लेकिन अब तक आश्वा सन के अलावा कुछ नहीं मिला। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे ससूर एक पान की गुमटी चलाते हैं, और पति मजदूरी करते हैं जिसमें परिवार बच्चों को पालने में ही खर्च हो जाता है। मेरे ही सामने कईं लोगों को आवास मिला, किन्तु हमें कब मिलेगा इसकीजानकारी नहीं है। शासन प्रशासन से क्रांति देवी ने आवास योजना के अन्तर्गत आवास के लिए कई बार ब्लाक के अधिका रियों व ग्राम प्रधान से मांग की है। इस पर ग्राम सचिव संजय कुमार ने बताया, कि इसका सर्वे हो चुका है जो भी पात्र लोग हैं जो भी पात्र में आयेंगे, उन्ही को आवास मिलेगा।सरकार ने उन ग़रीब किसान मज़लूम परि वारों को सरकारी छत देकर सुरक्षित करना चाहती हैं जो खुद गरी बी, मज़लूम के कारण अपना खुद का मकान बनाने में अक्षम है। सरकार आवास योजना के अन्तर्गत पात्र लोगों को छत मुहैया कराने के उद्देश्य से उन्हें आवास प्रदान करती हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know