मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम
के दृष्टिगत राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर निर्मित डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय एवं भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं,
म्यूजियम, मंच, पार्किंग, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
कार्यक्रम स्थल पर आमजन के सुगम आवागमन के दृष्टिगत सभी मूलभूत सुविधाओं
की व्यवस्था की जाए, जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो : मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी आवश्यक
तैयारियाँ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
लखनऊ : 17 दिसम्बर, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज बंसत कुंज योजना, लखनऊ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर निर्मित डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं0 दीन दयाल उपाध्याय एवं भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी, की प्रतिमाओं, म्यूजियम, मंच, पार्किंग, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने म्यूजियम में तीनों विभूतियों की जीवन यात्रा एवं संघर्षों से जुड़े संस्मरणों सहित गैलरी का भी अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आमजन के सुगम आवागमन के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार पार्किंग, पेयजल, शौचालय और अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाए, जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। आमजन के आवागमन की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए तथा प्रतिमाओं के आस-पास प्राकृतिक रूप से सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाए। उन्होंने म्यूजियम के अन्दर एवं बाह्य परिसर में साफ-सफाई, दर्शक दीर्घा में अतिरिक्त एल0ई0डी0 स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियाँ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन श्री पी0 गुरुप्रसाद, आवास आयुक्त श्री बलकार सिंह, मण्डलायुक्त लखनऊ श्री विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी लखनऊ श्री विशाख जी0, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री प्रथमेश कुमार सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
----------------
.jpg)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know