उतरौला बलरामपुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला में महिला डाक्टर की तैनाती न होने से इस केन्द्र पर आई महिलाओं को अपना इलाज मजबूरन पुरुष डाक्टर से कराना पड़ता है। पिछले तीन माह पहले इस केन्द्र पर तैनात महिला डाक्टर का स्थानान्तरण हो जाने से विभाग ने अभी तक किसी भी महिला डाक्टर की तैनाती नहीं की है। इस केन्द्र पर महिला डाक्टर के न होने से महिलाओं को अपने इलाज के लिए पुरुष डाक्टर के पास जाना पड़ता है। महिला डाक्टर की तैनाती न होने पर महिलाओं को मजबूरन अपना इलाज कराने के लिए निजी चिकित्सालय की शरण लेनी पड़ती है।महिला डाक्टर के न होने पर पुरूष डाक्टर के पास महिला मरीजों की भीड़ लगी रहती है। महिला डाक्टर के न होने से गर्भवती महिलाओं के प्रसव व उनके बच्चे के स्वास्थ्य परीक्षण में काफी कठिनाई होती रहती है। तमाम गर्भ वती महिलाओं के हालात गम्भीर होने से उन्हें जिला मुख्यालय पर रेफ़र कर देते हैं। महिला डाक्टर के न होने से संस्थागत प्रसव की संख्या कम होती जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला के अधीक्षक डाक्टर सी पी सिंह ने बताया कि महिला डाक्टर की तैनाती के लिए जिला मुख्या लय को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया गया है। जल्दी ही इस केन्द्र पर महिला डाक्टर की तैनाती करा दी जाएंगी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know