कॉल्विन स्कूल के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे योगी आदित्यनाथ का जोरदार स्वागत
* 50 वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व के छात्रों कार्यक्रम में लिया हिस्सा
* प्रतापगढ़ रियासत के राजा अनिल प्रताप सिंह रहे कार्यक्रम के मुख्य आयोजक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजधानी में रियासतदारों का एक प्रमुख संस्थान कॉल्विन कालेज जो उत्तर प्रदेश के राजघरानों और तालुकेदारों के बच्चों के शिक्षा के लिए प्रमुख संस्थान है। जिस ट्रस्ट के अध्यक्ष गोंडा के राजा व केंद्र सरकार के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह लगातार होते आ रहे है। इस संस्थान में अध्यक्ष पद के चुनाव में यूपी के सभी राजघराने और तालुकदार है। कुछ माह पहले हुए चुनाव में राजा कीर्वर्धन सिंह और राजा बलरामपुर अध्यक्ष पद के लिए आमने सामने थे जिसमें राजा कीर्ति वर्धन सिंह भारी मतों से विजयी हुए थे। इसी कॉल्विन स्कूल के पिछले 50 वर्ष के होनहार छात्रों का एक समागम प्रतापगढ़ के रियासत के राजा अनिल प्रताप सिंह संयोजकत्व में इकट्ठा हुए। समारोह का आयोजन बहुत ही दिव्य और भव्य रूप से मनाया गया। इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। मुख्य मंत्री का जोरदार स्वागत कॉल्विन के पूर्व छात्रों के साथ प्रतापगढ़ के राजा वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल प्रताप सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में सूबे के कई राजघरानों के राजा और तालुकदार भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know