बलरामपुर -आज दिनांक 26 दिसंबर 2025 को वीर बाल दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,बलरामपुर नगर में उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करना तथा उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना रहा।
इस अवसर पर बालिकाओं की रचनात्मक प्रतिभा एवं बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने हेतु निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
परिणाम इस प्रकार रहे—
कक्षा 6:
प्रथम – वर्षा
द्वितीय – सुबी
कक्षा 7:
प्रथम – रुचि मिश्रा
द्वितीय – काजोल
तृतीय – स्मिता
तृतीय – सुजाता
कक्षा 8:
प्रथम – तनु साहू
द्वितीय – सलोनी
तृतीय – संजना यादव
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को आदर्श नगर पालिका परिषद,बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा अपने कर-कमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साथ ही बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस द्वारा विद्यालय की समस्त बालिकाओं को ट्रैक सूट का वितरण किया गया। इससे बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ा तथा खेल एवं शारीरिक गतिविधियों के प्रति उत्साह का संचार हुआ।
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग,बलरामपुर की सक्रिय सहभागिता रही। इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी (संस्थानिक देखरेख) शिवम् गुप्ता,हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन से डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर विशाल गुप्ता,जेंडर स्पेशलिस्ट ममता द्विवेदी,शुभम पाण्डेय,वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर दीपिका तिवारी,विद्यालय की वार्डन सुधा मिश्रा,शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का समापन बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं प्रेरणादायी संदेशों के साथ किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know