अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अयोध्या, देवीपाटन एवं प्रयागराज मण्डल की स्वास्थ्य सेवाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न
गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा जनसामान्य को समयबद्ध एवं सुलभ उपचार मिले-अपर मुख्य सचिव
श्री अमित कुमार घोष, आई.ए.एस., अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में दिनांक 17.12.2025 को मंडलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों में शत-प्रतिशत चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए-डा0 पिंकी जोवल, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ0प्र0
लखनऊ: 17 दिसम्बर, 2025
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर की जाती है। इस क्रम में अयोध्या, देवीपाटन एवं प्रयागराज मण्डल की समीक्षा बैठक अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, उ0प्र0 की अध्यक्षता मंर मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार, अयोध्या में दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को पूर्वाह्न 10.30 बजे से आयोजित हुई, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की गई। इसी क्रम में प्रदेश के अन्य मंडलों में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा शीघ्र की जाएगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 के सक्रिय सहयोग से आयोजित समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव द्वारा समीक्षा के लिए विशेष रूप से विकसित चेकलिस्ट एवं डैशबोर्ड के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा प्रतिमाह किये जाने हेतु मंडलायुक्त को निर्देशित किया गया। साथ ही चिकित्सा इकाइयों में महिला और पुरुष हेतु अलग शौचालय की व्यवस्था किए जाने के लिए निर्देशित करते हुए चिकित्सा इकाइयों में सिटीजन चार्टर, शिकायत पेटिका, स्वच्छ पेय जल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं मिनी स्क्लि लैब की उपलब्धता पर बल दिया। औषधियों की सुचारू आपूर्ति हेतु डी0वी0डी0एम0एस0 पोर्टल की समीक्षा पर जोर देते हुए समय पर इंडेंट किए जाने की बात कही। जिन जनपदों में शिकायतें और कमियां मिली हैं, वहाँ के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को तय समय-सीमा में सुधार करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया।
अपर मुख्य सचिव द्वारा इस अवसर पर समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का अनुश्रवण करें।
मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में शत प्रतिशत चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले हेतु आवश्कतानुसार आयुष एवं बी0डी0एस0 चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएं। साथ ही उन्होंने तकनीकी मानव संसाधन को मुस्तैद और समर्पित भाव से रोगियों की सेवा के लिए तत्पर रहने को कहा। चिकित्सकीय इकाइयों को इंगित करने वाले साइन बोर्ड और जियो टैगिंग के साथ ही अग्निशमन सुरक्षा के मानकों को पूरा करने के भी निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों में प्री रिकार्डेड संदेश प्रसारित किए जाएं।
बैठक से पूर्व दिनांक 13-15 दिसंबर 2025 की समयावधि में अयोध्या मण्डल द्वारा प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज मण्डल द्वारा देवीपाटन मण्डल एवं देवीपाटन मण्डल द्वारा अयोध्या मण्डल की चिकित्सा इकाइयों का स्थलीय पर्यवेक्षण किया गया।
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के राज्य मुख्यालय के अधिकारी एवं विशेषज्ञों को भी इन टीमों में शामिल किया गया।
इन दलों द्वारा मण्डलों के समस्त जिला चिकित्सालयों सहित 177 सामुदायिक स्वास्थ्य इकाइयों, 523 प्राथमिक स्वास्थ्य इकाइयों और 2743 आयुष्मान आरोग्य मंदिर/उपकेन्द्रों का स्थलीय भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार की गई। सभी इकाइयों में एसेंशियल ड्रग, पेयजल, चिकित्सकीय सेवा-सुविधा की गुणवत्ता, मानव संसाधन, तीमारदारों के लिए सुविधाएं, साफ-सफाई के साथ ही चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख कार्यक्रमों एवं योजनाओं के वर्तमान स्तर के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई। जिसमें स्वास्थ्य लाभार्थियों से लिए फीडबैक को भी सम्मिलित किया गया जिसमें अधिकांश ने प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संतुष्टि व्यक्त की।
समीक्षा बैठक में डा0 पिंकी जोवल, आईएएस, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश, श्री राजेश कुमार, आईएएस, मंडलायुक्त, अयोध्या मण्डल, डा0 रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश, डा0 पवन कुमार अरूण, महानिदेशक, परिवार कल्याण, डा0 एच0डी0 अग्रवाल, महानिदेशक, प्रशिक्षण, डा0 उज्ज्वल कुमार, आईएएस, मेनेजिंग डायरेक्टर, उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कार्पाेरेशन लिमिटेड, श्री कृष्ण कुमार सिंह, आईएएस, सी0डी0ओ0 अयोध्या, सहित अयोध्या, देवीपाटन एवं प्रयागराज मण्डल के मण्डलीय अपर निदेशक, मण्डल के समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षिका, जिला पुरूष/महिला/संयुक्त चिकित्सालय एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 अंतर्गत विभिन्न अनुभाग के महाप्रबंधक उपस्थित रहे। राज्य/जनपद स्तर के अन्य अधिकारी/कर्मचारी द्वारा वर्चुअल माध्यम से मीटिंग में प्रतिभाग किया गया।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know