उतरैला बलरामपुर - नगर पालिका परिषद उतरौला में स्थित एच. आर.ए. इण्टर कॉलेज में 3 दिसम्बर दिन बुध वार को एक भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में चुने गए छात्र परिषद के सदस्यों को उनके दायित्व सौंपे गए। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य  वी के श्रीवास्तव, प्रबंधक अंसार अहमद खान, के अलावा सभी शिक्षकगण और सभी छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।इस समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक अंसार अहमद खान की वार्ता से शुरू हुई। और सभी सदस्यों को निम्न प्रकार से सम्मानित किया गया। कक्षा 12 के हेड बॉय: निखिल सिंह, कक्षा 12 के हेड गर्ल: तबस्सुम बानो, कक्षा 12 के प्रीफेक्ट बॉय: सुरेन्द्र कुमार, कक्षा 12 के प्रीफेक्ट गर्ल : हाफिज़ा बी, विभिन्न हाउस के कैप्टन और वाईस कैप्ट न पद धारकों ने भी इस दौरान अपनी अपनी ज़िम्मेदारी संभाली ली।बीरबल साहनी हाउस से कैप्टन कक्षा12के अरबाज़ खान, वाईस कैप्टन कक्षा 12 के महमूदा, ए पी जे अब्दुल कलाम हाउस से कैप्टन कक्षा12के रेहान खान, वाईस कैप्टन कक्षा 12 के वंदना, विक्रम सारा भाई हाउस से कैप्टन कक्षा 12के तबस्सुम बानो, वाईस कैप्टन कक्षा 12के फलक खान, सतीश धवन हाउस से कैप्टन कक्षा 11 के आदित्य कुमार पांडेय, वाईस कैप्टन कक्षा 10 के अरीका वसीम को
प्रधानाचार्य और प्रबंध क ने छात्र परिषद के सदस्यों को बैज और पट्टी पहनाकर विधिवत रूप से उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान पूरे कॉलेज परिसर में उत्साह का माहौल रहा।  विद्यालय के प्रबंधक  अंसार अहमद खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि नेतृत्व केवल पद से नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और ईमानदारी से होता है। उन्होंने सभी छात्र परिषद व छात्रों को  प्रबंधन के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करने और विद्याल य के अनुशासन को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। आगे भी उन्होंने नई परिषद को बधाई दी, और उम्मीद जताई कि वे विद्यालय के गौरव शाली इतिहास को आगे बढ़ाएंगे। उन्हों ने छात्रों को समर्पण, टीम वर्क और सकारा त्मक दृष्टिकोण के साथ काम करने का सन्देश भी दिया।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने