बलरामपुर - जनपद में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं कुपोषण से बचाव के उद्देश्य से विटामिन ए सम्पूरण अभियान का शुभारंभ आज विकास खण्ड बलरामपुर के पंचायत भवन हरबंशपुर में किया गया। अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विटामिन ए बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है तथा आंखों की रोशनी के लिए अत्यंत आवश्यक पोषक तत्व है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद बलरामपुर में 09 माह से 05 वर्ष तक के कुल 3,78,872 बच्चों को इस अभियान के अंतर्गत आच्छादित किया जाएगा। इनमें 09 माह से 12 माह आयु वर्ग के 41,554 बच्चे, 01 से 02 वर्ष आयु वर्ग के 78505 बच्चे तथा 02 से 05 वर्ष आयु वर्ग के 2,58,813 बच्चे शामिल हैं। अभियान के दौरान सभी लक्षित बच्चों को निर्धारित माइक्रोप्लान  के अनुसार ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस विटामिन ए का सिरप पिलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विटामिन ए की नियमित खुराक से बच्चों में रतौंधी, कुपोषण एवं विभिन्न संक्रमण रोगों से बचाव होता है, जिससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास बेहतर होता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह अभियान पूरी गंभीरता और सतर्कता के साथ संचालित किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र बच्चा लाभ से वंचित न रहे।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय कुमार शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर डॉ. जावेद अख्तर, बीपीएम मिथलेश वर्मा, बीसीपीएम जय प्रकाश पाण्डेय, डीएमसी शिखा श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के निर्देश दिए तथा अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय पर नजदीकी टीकाकरण सत्र आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र पर ले जाकर विटामिन ए की खुराक अवश्य दिलाएं, ताकि जनपद का भविष्य स्वस्थ और सशक्त बन सके।

              हिन्दी संवाद न्यूज से
               रिपोर्टर वी. संघर्ष
                  बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने