वरिष्ठ पत्रकार चौधरी मुकेश सिंह लखनऊ उत्तर प्रदेश

 **भारत रत्न, संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के पुरोधा डॉ भीमराव अंबेडकर जी की सभी प्रतिमाओं की सुरक्षा का दायित्व अब राज्य सरकार स्वयं उठाएगी**

**06 दिसंबर 2025 

 भारत रत्न,संविधान निर्माता,सामाजिक न्याय के महान पुरोधा डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने घोषणा की उत्तर प्रदेश में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की सभी प्रतिमाओं की सुरक्षा का दायित्व अब राज्य सरकार स्वयं उठाएगी।”
यह निर्णय प्रदेश के दलित समुदाय, वंचित वर्ग तथा समस्त अंबेडकर अनुयायियों की भावनाओं के सम्मान एवं उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट किया कि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा प्रतिमाओं से छेड़छाड़, क्षति या अपमानजनक व्यवहार की किसी भी घटना पर अब पूर्ण प्रतिबंध होगा, और सरकार स्वयं इसकी निगरानी व संरक्षण सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने यह भी आश्वासन दिया कि जहाँ-जहाँ डॉ. अंबेडकर की प्रतिमाएँ स्थापित हैं, वहाँ मजबूत बाउंड्री का निर्माण कराया जाएगा। प्रतिमाओं के ऊपर आकर्षक एवं सुरक्षित छत्र लगाए जाएँगे, जिससे न केवल सुरक्षा सुदृढ होगी, बल्कि इन स्थलों की गरिमा और सौंदर्य भी बढ़ेगा।
*आज इसी महत्वपूर्ण घोषणा के संदर्भ में कैबिनेट मंत्री श्री अनिल कुमार ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी,निर्णायक एवं संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट कर व्यक्तिगत रूप से,साथ ही दलित समाज,वंचित समुदाय तथा सभी अंबेडकर अनुयायियों की ओर से उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।*
*इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी को एक प्रशस्ति पत्र तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की गई। यह भेंट प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी निर्णय के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।*
हम आशा करते हैं कि प्रदेश सरकार की यह पहल सामाजिक सौहार्द, न्याय और समानता के मार्ग को मजबूत करेगी तथा बाबा साहेब की विचारधारा को और अधिक ऊर्जा प्रदान करेगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव श्री त्रिलोक त्यागी,प्रदेश अध्यक्ष श्री रामआशीष राय, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ एवं प्रेस प्रवक्ता श्री रोहित अग्रवाल,प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान श्री जोगेंद्र सिंह अवाना भी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने