बलरामपुर- जिला पास्को जज दीप नारायण तिवारी के ट्रांसफर होने के कारण अधिवक्ताओं ने शहर के जय होटल में आयोजित एक सादे समारोह में जिला पास्को न्यायाधीश दीप नारायण तिवारी को अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों ने भावभीनी लेकिन सम्मानपूर्ण विदाई दी।
जानकारी के अनुसार, जज तिवारी का तबादला उच्च न्यायालय प्रशासन की नियमित स्थानांतरण सूची के तहत किया गया है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जघन्य अपराधों से जुड़े कई संवेदनशील मामलों में महत्वपूर्ण फैसले सुनाए और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने का प्रयास किया।
विदाई समारोह में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जज तिवारी का कार्यकाल अनुशासन, संवेदनशीलता और न्यायिक प्रतिबद्धता के लिए याद किया जाएगा। अधिवक्ताओं ने भावुक शब्दों में कहा कि उनका व्यवहार हमेशा सरल और न्यायप्रिय रहा, जबकि उनकी उपस्थिति ने अदालत में एक सकारात्मक माहौल बनाए रखा।
जज दीप नारायण तिवारी ने भी उपस्थित अधिवक्ताओं और न्यायिक स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में उनका अनुभव सदैव यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि न्याय का मार्ग कठिन अवश्य है, लेकिन सभी के सहयोग से यह यात्रा सार्थक बनती है। उधर बात संघ के अध्यक्ष जय बहादुर सिंह ने बताया कि गांव पर कुछ आवश्यक कार्य की वजह से वह कार्यक्रम में नहीं आ पाए।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ताओं ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंह गयाश अहमद खान गुलाम नबी खान जेपी सिंह अनिल सिंह अशोक श्रीवास्तव जगदंबा तिवारी राजेश त्रिपाठी श्री संजय तिवारी युवा बार संघ अध्यक्ष अनिल शुक्ला वरिष्ट अधिवक्ता मुर्तजा हुसैन पंकज शर्मा गुड्डू शशांक त्रिपाठी प्रशांत ओझा भारत भूषण पांडे रणविजय सिंह विवेक कुमार सिंह मोहित श्रीवास्तव अजीत शुक्ला अनूप पांडे लाल जी कार्यक्रम के संचालन समय कुमार मिश्रा प्रदीप कुमार मिश्रा श्री संजय तिवारी ने किया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know