*फातिमा स्कूल गोंडा में धूमधाम से बाल दिवस समारोह मनाया गया*


*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*

फातिमा स्कूल गोंडा में धूमधाम से बाल दिवस समारोह मनाया गया/
सर्वप्रथम पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बाल दिवस समारोह का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जहां विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं वहीं कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।  इस वर्ष फातिमा स्कूल गोंडा अपनी स्थापना का 50 वां वर्ष मना रहा है, स्वर्ण जयंती समारोह के कार्यक्रमों की श्रृंखला में सबसे आकर्षक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम अंतर विद्यालय क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सेंट जेवियर्स स्कूल गोंडा, नारायणा पब्लिक स्कूल गोंडा, ऐम्स इंटरनेशनल स्कूल गोंडा, एम्स इंटर कॉलेज, फातिमा स्कूल गोंडा, फातिमा स्कूल बलरामपुर, श्री रघुकुल विद्यापीठ, सुवंश मिलेनियम स्कूल गोंडा सहित कुल आठ विद्यालयों के प्रतिभागियों।ने प्रतिभाग किया। क्विज़ प्रतियोगिता में कई चरण शामिल किए गए एवं अनेक विषय शामिल रहे। विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया। कांटे की टक्कर में नारायणा पब्लिक स्कूल गोण्डा को प्रथम स्थान, सेंट जेवियर्स गोण्डा को द्वितीय स्थान एवं ऐम्स इंटरनेशनल स्कूल गोंडा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य फादर अरुण मोरस जी द्वारा प्रमाण पत्र व उपहार दिया गया एवं अन्य प्रतिभागियों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र और उपहार दिया गया। कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाचार्य फातिमा स्कूल श्री अरुण मोरस जी ने अपने संबोधन में कहा कि क्विज़ प्रतियोगिता विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता और हाजिर जवाबी का अवसर होती है कम समय में उत्तर देने की क्षमता का विकास होता है स्वस्थ व निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा से हमें बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है प्रधानाचार्य जी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं बालदिवस की सभी2को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक प्रवक्ता गणित श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव जी रहे, उनके मार्गदर्शन में टीम ने एक बेहतर प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता के अलग-अलग चरण का विद्यालय के अध्यापकों ने संचालन किया जिसमें वी के मेनन, चारु सेठ, सत्यम त्रिपाठी प्रमुख रहे। कार्यक्रम में श्री राजेश टंडन, मोहित श्रीवास्तव, अजय सिंह, रंजना मिश्रा, पलक पाण्डेय  सविता सिंह, प्रीति पाण्डेय,अलका सिंह, आर पी एस तोमर, देवेंद्र शर्मा, नेहा शर्मा, आनंद सिंह, अभिषेक भार्गव,।संदीप शुक्ला प्रशांत श्रीवास्तव, अम्बर शुक्ला, नजीब अहमद, अश्विनी श्रीवास्तव, सतीश चंद्र चौबे एवं लक्ष्मीनाथ पाण्डेय का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य फादर अनुग्रह रवि हेडमिस्ट्रेस सिस्टर चैतन्या सहित पूरा फातिमा परिवार उपस्थित रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने