बलरामपुर- जनपद बलरामपुर में जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण कार्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतत निगरानी एवं समन्वय के प्रयासों के परिणामस्वरूप यह प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देशन में सभी नगर निकायों, ग्राम पंचायतों एवं स्वास्थ्य संस्थानों में जन्म-मृत्यु पंजीकरण की ऑनलाइन प्रविष्टियाँ समय से की जा रही हैं। संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक जन्म एवं मृत्यु की सूचना निर्धारित समयावधि में दर्ज की जाए ताकि नागरिकों को प्रमाणपत्र प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने बताया कि जनपद में जन्म-मृत्यु पंजीकरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं सुलभ बनाने के लिए प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्यकर्मियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को पंजीकरण पोर्टल के उपयोग की जानकारी दी गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं, जिनका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं में आवश्यक रूप से किया जाता है। इसलिए समय पर और सटीक पंजीकरण विभाग की प्राथमिकता में शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में संबंधित प्रभारी अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि किसी भी जन्म अथवा मृत्यु की घटना की सूचना तत्काल ऑनलाइन दर्ज की जाए। जनपद में पंजीकरण की दर में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है।
जनपद बलरामपुर अब जन्म-मृत्यु पंजीकरण की दृष्टि से राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल होने की दिशा में अग्रसर है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know