अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन ‘आई.वाई.एम.सी.-2025’ का तीसरा दिन
सर्वाधिक पदकों के लिए देश-विदेश की टीमों में रही होड़
लखनऊ, 5 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन (आई.वाई.एम.सी.-2025) का तीसरा दिन बेहद दिलचस्प रहा।
सी.एम.एस. कानपुर रोड का विशाल परिसर आज ‘ग्लोबल विलेज’ का अनूठा नजारा प्रस्तुत कर रहा था जहाँ बांग्लादेश, इण्डोनेशिया, मलेशिया, नेपाल, फिलीपीन्स, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैण्ड, युगांडा, वियतनाम एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों पधारे बाल गणितज्ञों ने एक से बढ़कर एक दिलचस्प एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं जैसे रोबोट साॅकर, मैथ जिंगल, रोबोट रेस, मैथ क्विज एवं पजल चैलेन्ज आदि में अपनी गणित प्रतिभा व महारत को जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी गणित कार्यशाला व गणित मेले के माध्यम से गणित के गुर सीखे। विदित हो कि आई.वाई.एम.सी.-2025 का आयोजन 3 से 6 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है।
आई.वाई.एम.सी.-2025 के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का सिलसिला बेहद दिलचस्प सीनियर वर्ग की मेचाटर्फ लीग (रोबोट साॅकर) प्रतियोगिता हुआ, जिसमें प्रतिभागी छात्रों द्वारा स्वनिर्मित रोबोटों की जंग देखने लायक थी। प्रतियोगिता में एक रोबोट ने गोल कीपर की भूमिका निभाई, जबकि दूसरे रोबोट ने खिलाड़ी की। इसी प्रकार, जूनियर वर्ग की न्यूमैरिक जैज (मैथ जिंगल) प्रतियोगिता भी बेहद आकर्षक रही। प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम से 3 छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं गणित पर आधारित अपने स्वरचित गीतों/कविताओं की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोबो ग्रैण्ड प्रिक्स (रोबोट रेस) प्रतियोगिता में भी छात्रों का उत्साह देखने लायक था। इस प्रतियोगिता छात्रों के स्वनिर्मित रोबोटों ने टेढ़े-मेढ़े व उतार-चढ़ाव भरे रास्ते बड़ी ही शानदार रेस का नजारा प्रस्तुत किया।
इसी प्रकार, मैथ क्वेस्ट (क्विज) प्रतियोगिता भी अत्यन्त रोचक रही। सीनियर वर्ग की यह प्रतियोगिता दो राउण्ड में सम्पन्न हुई तथापि प्रीलिमरी लिखित राउण्ड से चयनित टीमों को फाइनल राउण्ड में अपने गणित ज्ञान के प्रदर्शन का अवसर मिला। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों के सभी सदस्यों ने दिये गये सवालों को मिलकर आपसी सहमति से हल किया। प्रतियोगिता में अंकगणित, बीजगणित, रेखागणित व गणित की अन्य शाखाओं में छात्रों का ज्ञान देखते ही बनता था तथापि प्रतिभागी छात्रों ने अपने अन्दर छिपी गणित की समझबूझ का उपयोग करते हुए अपनी दक्षता सिद्ध की। क्रैक द कोड (पजल चैलेन्ज) प्रतियोगिता में भी छात्रों ने अपनी रणनीतिक क्षमता, गणित ज्ञान, लाॅजिकल प्रतिभा व तर्कशक्ति का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं के अलावा आज देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों एवं टीम लीडरों के लिए ‘साँस्कृतिक संध्या’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने अपने-अपने देशों के लोकनृत्यों की मनोहारी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन अपने अत्यन्त सफल समापन की ओर अग्रसर है। कल 6 नवम्बर, वृहस्पतिवार को प्रातः 11.00 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड में आयोजित आई.वाई.एम.सी.-2025 के ‘समापन एवं पुरस्कार वितरण’ में देश-विदेश के विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know