उतरौला बलरामपुर -आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के सभी नागरिकों तथा व्यापारी बन्धुओ से अपील की जाती है, कि आप लोग सार्वजनिक सड़क, पटरी व नाली पर किये गये, अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से स्वयं हटा लें। नगर के सार्वजनिक सड़क पटरी व नालियों पर अवैध अतिक्रमण के कारण मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है, तथा दुघर्टना की सम्भावना हमेशा बनी रहती है। नगर के सम्मानित नागरिकों और व्यापारी बन्धुओ से अपील की जाती है कि आप सार्वजनिक सड़क पटरी व नालियों पर अवैध तरीके से अतिक्र मण न करें, तथा अपनी दुकाने नाली के पीछे ही लगाये, इसमें आप लोग नगर पालिका परिषद उतरौला का सहयोग करें, ताकि नगर में जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाएं, तथा दुघर्टनाआदि वगैरा से बचा सके। इसके साथ ही साथ नगर के सम्मानित नागरिकों तथा व्यापारी बन्धुओ से यह अपील की जाती है कि नगर में झाड़ू लगने एवं कुडा़ निस्तारण करने के बाद सार्वजनिक सड़क व पटरी पर कूडा़ आदि वगैरा न फैंके,यह आप का अपना शहर है, इसे स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु नगर पालिका परिष द उतरौला का सहयोग करें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know