उतरौला बलरामपुर -भारतीय किसान मजदूर संगठन राष्ट्रवादी महात्मा टिकैत के द्वारा विकास खण्ड श्रीदत्तगज के प्रांगण में एक जनसभा कर नवागत जिलाध्यक्ष ठाकुर रवि सिंह की अध्यक्षता में एक चार सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय को सौंपते हुए कहा कि समस्त ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचाल य ज्यादातर बन्द पड़े हैं इन्हें चालू कराया जाएं और अधूरे कार्य को पूरा कराया जाएं, और कुछ ऐसे शौचालय का निर्माण पूरा होने के बावजूद भी बन्द पड़े हैं उसको हैण्डओवर करके तुरन्त चालू कराया जाएं। छुट्टा जानवरों को पकड़वा कर गौशाला में सनरक्षित कराया जाएं, और गौशाला के लम्बित कार्य को पूरा कराया जाएं, ब्लाक स्तर पर जो गौशाला की जमीन है उसे राजस्व विभाग के चंगुल छुड़ाकर उसे तत्काल प्रभाव से बनाया जाएं। ग्राम सभा चेवई बुजुर्ग के निवासी जाकरुल के घर से लेकर गुमड़ी मार्ग तक जल भराव व कीचड़ के होने से गांव वालों को आने जाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है उसे तत्काल प्रभाव से साफ कराया जाएं। ग्राम सभा किठूरा के निवासी दया राम प्रजापति के घर से लेकर प्राइमरी स्कूल तक बने नाली काअधुरा निर्माण के होने से नाली का गन्दा पानी सड़कों पर भरा रहता है जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है उसे तत्काल प्रभाव से अधुरा नाली निर्माण को पूरा कराया जाये।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बच्छ राम वर्मा, तहसील अध्यक्ष बाड़े लाल पाण्डेय, जिला महासचिव विनय कुमार, तहसील महा सचिव बुद्ब सागर यादव ब्लाक प्रभारी परवेज आलम,राज कुमार, घनश्याम यादव, दुःखी प्रसाद वर्मा,सगीर आलम, राजेन्द्र प्रसाद यादव, राम बहाऊं यादव  सहित भारतीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी व कार्य कर्ता मौजूद रहे।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने