जलालपुर (अंबेडकर नगर)। सरकार के दावों के विपरीत पत्रकारों की सुरक्षा जमीन पर अब भी खोखली साबित हो रही है। जलालपुर कस्बे में दिनदहाड़े एक पत्रकार पर दबंगों ने हमला कर दिया। पत्रकार का कसूर बस इतना था कि उसने सड़क पर जाम के दौरान महिला से अभद्रता कर रहे युवक का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। इससे बौखलाए हमलावर ने बीच सड़क पर पत्रकार से मोबाइल छीन लिया, गालियां दीं और वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया।


घटना शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे मालीपुर रोड स्थित कबीर मठ के सामने हुई, जब पत्रकार जाम की कवरेज कर रहा था। तभी सुरेश यादव नामक व्यक्ति एक महिला से झगड़ा कर रहा था, जिसका दृश्य कैमरे में कैद हो गया। इस बात से आगबबूला सुरेश यादव अपने साथी के साथ वहां पहुंचा और पत्रकार पर टूट पड़ा। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की, मोबाइल तोड़ने की कोशिश की। 


इसी दौरान नगर पालिका में ठेकेदारी करने वाला हैप्पी पांडेय अपने दो साथियों के साथ गाड़ी (यूपी 45 बीटी 0521) में बैठा था और पत्रकार को मारने के लिए लगातार उकसाता रहा। धक्का-मुक्की के दौरान पत्रकार के हाथ और पैर में चोटें आईं।


कोतवाल संतोष कुमार सिंह बताया कि शिकायत पर सुरेश यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


घटना से आक्रोशित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद सहित विभिन्न संगठनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने