बलरामपुर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कक्ष में जननी सुरक्षा योजना की वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक उपस्थित रहे।
डॉ. रस्तोगी ने बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव को बढ़ाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित प्रसव मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में अत्यंत आवश्यक कदम है। इसके लिए प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव सेवाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को उनके बैंक खातों में समय पर और पारदर्शी तरीके से भेजा जाए। उन्होंने कहा कि भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
डॉ. रस्तोगी ने सभी अधीक्षकों को निर्देशित किया कि प्रसव के बाद लाभार्थियों को योजना की जानकारी स्पष्ट रूप से दी जाए और किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक समस्या होने पर तत्काल जिला स्तर पर अवगत कराया जाए।
बैठक के अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि “जननी सुरक्षा योजना सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण मातृ कल्याणकारी योजना है, और इसे पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ लागू किया जाना चाहिए ताकि हर प्रसूता को सुरक्षित प्रसव एवं आर्थिक सहयोग दोनों का लाभ मिल सके।”
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know