बलरामपुर- कोतवाली नगर पुलिस ने कूट रचित दस्तावेज़ तैयार कर बैंक से ऋण लेने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक शिवम सिंह की तहरीर पर गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोप है कि अभियुक्त ने जमानत पर रिहा होने के बाद गाटा संख्या से संबंधित कूट रचित दस्तावेज़ तैयार कर बैंक से ऋण लिया और भूमि को बंधक बना दिया। इस प्रकरण में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा संख्या 285/2025 धारा 336(3)/338/340(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया था।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार को अभियुक्त श्रीमन नारायण शुक्ला उर्फ पिंटू शुक्ला, पुत्र त्रिलोकीनाथ शुक्ला निवासी पुरानी बाजार, तुलसीपुर (स्थायी पता – ग्राम गोदहना, थाना गौरा चौराहा) को नहरबालागंज पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय रवाना कर दिया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know