रानी सती जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश, जनपद महराजगंज
फरेंदा आनंदनगर क्षेत्र में आज रानी सती जी की भव्य शोभायात्रा बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ निकाली गई। इस अवसर पर प्रिंस जायसवाल (जायसवाल फर्मा) द्वारा सभी श्रद्धालुओं के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था की गई।
शोभायात्रा में भारी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोगों सहित स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। भक्तों ने “जय रानी सती दादी की” के गगनभेदी जयकारे लगाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
रजत शर्मा ने रिपब्लिक टाइम्स नाउ न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि रानी सती दादी की कृपा सब पर बनी रहती है और उनका संदेश समाज को एकता और श्रद्धा की ओर प्रेरित करता है।
इस कार्यक्रम में आनंदनगर के कई स्थानीय नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे।जिला
संवाददाता — धीरेन्द्र प्रकाश द्विवेदी, खास रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know