अज्ञात युवती के मिले शव की शिनाख्त में जुटी तरबगंज पुलिस, सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार



गोण्डा। जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते 17 नवंबर 2025 की सुबह दुर्जनपुर-अमदही रोड पर ग्राम बनगांव के पास सड़क किनारे एक अज्ञात युवती का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया था। शव के आसपास खून मिलने से हत्या या हादसे की आशंका जताई जा रही है। घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। मृतका के फोटो व विवरण आसपास के जिलों को भेजे जा रहे हैं। तरबगंज पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के लिए उसका विस्तृत विवरण साझा करते हुए पड़ोसी जिलों और ग्रामीणों से पहचान में सहयोग की अपील की है। साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखने और उसे उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक मृतका का हुलिया उम्र लगभग 25–30 वर्ष, रंग गेहुआ, औसत शरीर, गोल चेहरा,विशेष पहचान के तौर पर बांये पैर में सफेद धातु का पायल जिस पर "साक्षी" अंकित है। वहीं बांये हाथ में लाल कलावा, हाथ व पैरों के नाखून साफ और सीधे, बिना नेलपॉलिश व सिर के बाल एक चोटी में बंधे,कोई टैटू नहीं है। पहनावा लाल रंग का स्वेटर,नीले रंग का कुर्ता, स्लेटी रंग का पजामा, नीले रंग का दुपट्टा (सफेद लाइनिंग के साथ), गले में क्रीम कलर का इनर आदि है। घटना स्थल दुर्जनपुर-अमदही रोड स्थित ग्राम बनगांव के पास पक्की सड़क पर और शव के पास खून के निशान मिले हैं। पुलिस ने इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक, थाना तरबगंज के सीयूजी नंबर- 9454403496 क्षेत्राधिकारी, तरबगंज -9454401375 व पुलिस अधीक्षक, गोण्डा के 9454400272 सीयूजी नंबर साझा करते हुए सर्वसाधारण को सूचित किया है कि यदि कोई व्यक्ति मृतका की पहचान संबंधी जानकारी रखता है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं, सूचना देने वाले को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मृतका की पहचान होते ही घटना के रहस्य से पर्दा उठ सकेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने