बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
गाज़ियाबाद। जिले भर में शुक्रवार को बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम लोनी के राम विहार कॉलोनी में 'दी ब्रिज एजुकेयर' शिक्षण संस्थान में भी बाल दिवस अवसर पर विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संस्थापक एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कुरुक्षेत्र से उत्तीर्ण हेमंत झा द्वारा किया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु संस्थापक हेमंत झा द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्था परिसर में पूरे दिन उत्साहपूर्ण माहौल रहा और बच्चों ने बाल दिवस को यादगार बनाया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know