सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया
निदेशक सूचना के निर्देशन में अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली एकता की शपथ
अपर निदेशक श्री अरविंद कुमार मिश्र ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन
सरदार पटेल के आदर्शों और योगदान को आत्मसात करने का किया आह्वान
राष्ट्र की एकता अखंडता, समरसता व प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करे
-अपर निदेशक श्री अरविंद कुमार मिश्र
लखनऊ: 31 अक्टूबर, 2025
निदेशक सूचना के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, मुख्यालय के पं. दीनदयाल उपाध्याय के प्रेक्षागृह में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखण्ड भारत के शिल्पकार एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को स्मरण करते हुए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर अपर निदेशक श्री अरविंद कुमार मिश्र ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने तथा समाज में समरसता, सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को सशक्त बनाने में अपना योगदान देने की शपथ दिलाई।
अपर निदेशक ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल ने जिस दृढ़संकल्प, दूरदृष्टि और संगठन शक्ति से देश की 562 रियासतों का भारतीय गणराज्य में एकीकरण किया, वह भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने कार्मिकों से आह्वान किया कि वे अपने कार्यों के माध्यम से राष्ट्र की एकता और सामूहिक प्रगति के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहें। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन त्याग, निष्ठा और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने प्रशासनिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक दृष्टि से भारत को एक सूत्र में बांधने के लिए जो ऐतिहासिक कार्य किया, वह आज भी राष्ट्र की आत्मा में जीवंत है। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक श्री सतीश भारती, श्री जितेंद्र प्रताप सिंह, श्री चंद्र मोहन, श्री चंद्र विजय वर्मा, श्री सीएल सिंह, श्री संजय कुमार एवं श्री अमित यादव सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know