मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में 100 से अधिक लोग लाभान्वित


इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद (17 नवम्बर): टूब्रेना हेल्थ द्वारा डॉ. अनिल तोमर एवं डॉ. लीना तोमर के आशीर्वाद से कल अहिंसा खंड-2, जज एन्क्लेव में मेगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और विशेषज्ञ परामर्श प्राप्त किया।


शिविर में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुनील यादव (सरवोदया हॉस्पिटल), स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा यादव, इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विकास अग्रवाल (कमल हॉस्पिटल) तथा फिजियोथेरेपिस्ट व डाइटीशियन डॉ. प्रियंका तोमर ने नि:शुल्क सेवाएँ प्रदान कीं।


कैंप में फ्री BMD (हड्डियों की जांच), फ्री PFT (फेफड़ों की जांच), ब्लड टेस्ट (मैक्स लैब द्वारा) और पोषण/फिजियो काउंसलिंग जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं।


आयोजक संस्था TwoBrena Health ने बताया कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने हेतु ऐसे निःशुल्क कैंप आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

समन्वय में विशेष सहयोग रीना ढ़िंगरा (मो.: 8287715574) का रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने