स्कूल वाहन में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

10 स्कूली बच्चों की जान बची, सिलेंडर लीकेज से लगी थी आग।

गोंडा। जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बनघुसरा गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बच्चों को स्कूल से घर लेकर जा रहे एक स्कूल वाहन में अचानक आग लग गई। घटना गोंडा-अयोध्या मार्ग पर स्कूल से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर स्कूल छुट्टी होने के बाद वाहन में करीब 10 स्कूली बच्चे सवार थे। वाहन अभी कुछ ही दूरी तय कर पाया था कि उसमें रखे गैस सिलेंडर से लीकेज होने के कारण अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें उठते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन रोक दिया और सभी बच्चों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ ही पलों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वजीरगंज पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है। ड्राइवर की त्वरित प्रतिक्रिया और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सिलेंडर लीकेज को कारण बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अगर उसने देर की होती तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

एम पी मौर्य
गोंडा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने