पात्र वरिष्ठजनों को स्वतः मिलेगा वृद्धावस्था पेंशन का लाभ, खाते में सीधे जाएगी पेंशन
- असीम अरुण
वरिष्ठ नागरिकों की कल्याणकारी योजनाओं में होगा बदलाव
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर समाज कल्याण विभाग की पहल
वरिष्ठ उपलब्धि सम्मान एवं श्रवण कुमार सम्मान प्रदान किए गए
।कअंदज।हम60रू सक्रिय, सक्षम एवं सशक्त रही इस वर्ष की थीम
लखनऊः 1 अक्टूबर, 2025
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (दादा-दादी, नाना-नानी) के अवसर पर बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा हेल्पेज इंडिया एवं वरिष्ठ नागरिक महासमिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस वर्ष की थीम ''AdvantAge60:Powering Aspirations सक्रिय, सक्षम एवं सशक्त” रही, जिसका उद्देश्य बढ़ती उम्र से जुड़े रूढ़िगत विचारों को चुनौती देते हुए यह संदेश देना था कि साठ वर्ष के बाद भी जीवन सक्रिय सहभागिता, योगदान और संतुष्टि का सशक्त चरण है।
हेल्पेज इंडिया के स्टेट हेड श्री अनूप पंत ने रूपरेखा प्रस्तुत की जबकि समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक श्री आर.पी. सिंह ने वृद्धजनों हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने कहा कि योगी सरकार वृद्धजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की कल्याणकारी योजनाओं में कई बदलाव कर उन्हें और सरल बनाया जा रहा है। पात्र वरिष्ठजनों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ अब स्वतः मिलेगा। इसके लिए उन्हें न तो किसी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा और न ही फार्म आदि भरने की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
सहयोग के लिए बच्चों ने ली शपथ कार्यक्रम में वरिष्ठ उपलब्धि सम्मान एवं श्रवण कुमार सम्मान प्रदान किए गए, जिनमें डॉ. अतुल रस्तोगी, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) कमलेश्वर नाथ, 102 वर्षीय श्रीमती हंसी देवी, डॉ. कमला डी. सिंह, डॉ. सविता मित्तल, श्री एम.सी. शर्मा व श्री निर्मल कुमार शामिल रहे। इस दौरान सीएमएस आरडीएसओ शाखा के बच्चों ने दादा-दादी गीत प्रस्तुत किए और वृद्धजनों की सेवा व सम्मान के लिए शपथ ली।
सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम हुआ वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सुर-संगम जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को भावनात्मक और उत्साहपूर्ण बनाया। विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एल. वेंकटेश्वर लू ने अपने विचार साझा करते हुए वृद्धजनों के अनुभव को समाज की सबसे बड़ी धरोहर बताया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के निदेशक श्री कुमार प्रशांत, उपनिदेशक श्री जे राम, श्री ए के सिंह, श्री अमरजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी सिंह, सुश्री अनामिका सिंह उपस्थित रही।
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know