अंबेडकरनगर।(कटेहरी)मंडल श्रवण क्षेत्र धाम के शक्ति केंद्र सेमरी के ग्राम पंचायत बाहरपुर पंचायत भवन पर कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद आम जनमानस के बीच उपस्थित होकर उनकी समस्याओं सुनी 
विधायक को ग्रामीणों द्वारा ढाई किलोमीटर पक्की रोड के मरम्मत कार्य हेतु अवगत कराया जिसका प्रस्ताव ग्राम प्रधान द्वारा सौंपा गया विद्युत संबंधित शिकायत जैसे जर्जर केवल और टूटे हुए खंबे जैसी समस्या के निदान के लिए और जले हुए कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को से समस्या ठीक होने के लिए अवगत करवाया व महरुआ पावर हाउस के अंतर्गत मंसापुर फीडर से लगभग तीन दिन से बिजली आपूर्ति सही से ना हो पाने के कारण जल्द से जल्द सरकार के मंसा स्वरूप रोस्टर के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति करने के लिए निर्देशित किया
अवगत होकर संबंधित मातहतो को समस्या समाधान हेतु निर्देशित किया उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर पाल उपाध्यक्ष अतुल द्विवेदी,शक्ति केंद्र संयोजक अखिलेश पांडेय जी बूथ अध्यक्ष रविंद्रपांडेय,रामभवननिषाद,ओमप्रकाश सिंह सहित ग्राम सभावासियों व क्षेत्र वासियों की उपस्थिति मुख्य रूप से रही

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने