बलरामपुर- आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को बलरामपुर जिले के हररैया सतघरवा ब्लॉक के चंद्रा पब्लिक स्कूल अमवा शिवपुरा में समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल व विद्यालय प्रबंधक श्री धनंजय पाण्डेय ने मिलकर लगवाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर। जिसमें 140 मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित किया गया 35 मरीजों को सघन परीक्षण हेतु अस्पताल बुलाया गया वहीं 32 वृद्ध जनों में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें ऑपरेशन कराने का सुझाव दिया गया, कई लोगों में लेंस कमजोर होना बताया गया जिन्हें चश्मा लगाने का सुझाव दिया गया, सभी लोगों को आंख को धुएं, धूल मिट्टी, तेज धूप, पसीने आदि से बचाव करने और ताजा संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान जमील अहमद, डॉ राजू मिश्र,प्रदीप पाण्डेय, जय जय राम यादव,ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, डा0राजू शुक्ला, सहज राम मौर्या समेत इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे जिसमें देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय बलरामपुर के डॉक्टर के ए द्विवेदी के टीम ने सेवा दिया जिससे इलाके के लोगों को बहुत फायदा हुआ। ग्राम वासियों ने जमकर सराहना और प्रशंसा किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know