बलरामपुर- आज दिनाँक 27 अक्टूबर 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षिका मृदुला आनंद के निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा एम पी पी इंटर कॉलेज में महादेवी वर्मा वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय- *वर्तमान जीवन प्रणाली एवं पनपता अवसाद* इस प्रतियोगिता में जनपद के कई विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें दो टीमों (1 पक्ष और 1 विपक्ष) - पक्ष में बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज की छात्रा बाँसुरी गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त मण्डल में अपना स्थान सुरक्षित किया वहीं पक्ष में ही मॉडर्न इंटर कालेज की ही छात्रा गौरी मिश्रा ने जोरदार बात रखते ही निर्णायकों को प्रभावित द्वितीय स्थान पाने सफल रहीं। इसी प्रकार मॉडर्न के ही प्रज्ज्वल मिश्र ने पक्ष में प्रथम व उमम फातिमा विपक्ष में दूसरा स्थान हासिल किया। इन प्रतिभागियों को मण्डल स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में चयनित किया गया। बच्चों का मण्डल स्तर पर चयन होने पर डी आई ओ एस महोदया ने सभी विजयी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की है।
इस अवसर पर एम पी पी इंटर कालेज के प्राचार्य राकेश प्रताप सिंह, प्रवक्ता अनुराग मोहन पांडेय व विद्यालय अन्य शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know