बलरामपुर- डीएम श्री पवन अग्रवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा *ड्राइविंग माय ड्रीम्स* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद महिलाओं और बालिकाओं को सड़क सुरक्षा सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सर द्वारा बताया गया कि महिलाओं को ड्राइविंग आने से *न सिर्फ महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा वरन उन्हें पुरुषों पर भी निर्भर नही रहना पड़ेगा और उनके जीवन मे कौशल विकास भी होगा।* कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था उज्जवला सेवा संस्थान की प्रबंधक द्वारा बालिकाओ और महिलाओं को कौशल विकास, सुरक्षा और स्वावलंबन के विषय मे जानकारी दी गई। महिला कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त महिलाओं, बालिकाओं और पुरुषों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में कुल कई प्रतिभागी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी महोदय, स्वयं सेवी संस्था उज्ज्वला सेवा संस्थान की प्रबंधक महोदया, महिला कल्याण विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी (गैर-संस्थानिक), चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सुपरवाइजर, वन स्टाफ सेंटर से केस वर्कर व अन्य मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know