बलरामपुर- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीoसीoएसo की होने वाली प्रारंभिक परीक्षा को जनपद में सकुशल, सुचितापूर्ण, पारदर्शी व नकल विहीन सम्पन्न/संचालित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय द्वारा जनपद के समस्त परीक्षा एमएलके पीजी कॉलेज, एमoपीoपीo इंटर कालेज आदि का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का जायजा लिया गया। परीक्षा केन्द्रों में लगे कैमरों, सुरक्षा उपकरण आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
   इस दौरान महोदय द्वारा परीक्षा केंद्रों पर डियूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णतः अनुपालन करनें के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष और कैम्पस में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल न होने के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों की सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जा रही है।

   रिपोर्टर वी संघर्ष
  हिन्दी संवाद न्यूज
      बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने