बस्ती, 12 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) तथा सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा-2025 के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन ने आज जनपद बस्ती के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर की गई समस्त व्यवस्थाओं — सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, परीक्षार्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, स्वच्छ शौचालय, विद्युत आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि न होने पाए, इसके लिए पूर्ण सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी का निर्वहन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तकनीकी या व्यवस्थागत समस्या की स्थिति में तत्काल सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी जाए, जिससे त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था एवं बाहरी सतर्कता घेरा की समीक्षा करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी असामाजिक तत्व की गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने पुलिस बल को संवेदनशील केंद्रों पर विशेष चौकसी बरतने और परीक्षा अवधि के दौरान गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और परीक्षा सुचारु एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो।
इस अवसर पर संबंधित तहसील एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know