जलालपुर ।अम्बेडकर नगर।
जलालपुर स्थित कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कोतवाल संतोष कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।
इस मौके पर देवेश मिश्र, पूर्व नगर अध्यक्ष, तथा शत्रुघ्न सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा, ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं बुके देकर तथा छात्राओं द्वारा मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया।

छात्राओं को मिला सम्मान और प्रोत्साहन

आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' प्रतियोगिता में कक्षा 6 की मस्तूर फातमा (प्रथम) तथा अरीबा (द्वितीय) को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की इको क्लब बाल कैबिनेट की बारह मेधावी छात्राओं को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए डायरी व पेन देकर पुरस्कृत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा

कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। शिफा, असरा, काव्या और असना ने देशभक्ति गीत गाए, तो फातमा ज़हरा ने प्रेरक भाषण दिया। अरीबा ने 'मां' पर गीत सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उजमा, नमरा, इसरा, तसमिया और इफ्फत ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

अतिथियों ने दिया प्रेरणादायक संदेश

महिला उपनिरीक्षक ममता यादव और वंदना सरोज ने छात्राओं को नए अपराधिक कानूनों के प्रति जागरूक किया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने छात्राओं को निडर होकर अपनी बात रखने के लिए प्रोत्साहित किया। अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने विद्यालय की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया।

देवेश मिश्र ने सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति से सीख लेने पर बल दिया, जबकि शत्रुघ्न सोनी ने विद्यालय के बेहतर परिवेश की सराहना की। आदर्श शिक्षक मेराज हुसैन ने छात्राओं को अतिथियों के बताए मार्गदर्शन को जीवन में अपनाने की सलाह दी।

इस अवसर पर विधान सिंह, विवेक यादव, हेड कांस्टेबल राजेश यादव तथा नीरज (नगर पालिका परिषद) सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने