मालीपुर ।अम्बेडकर नगर ।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में थाना मालीपुर क्षेत्र में शनिवार को 'रन फॉर यूनिटी' (एकता दौड़) का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम पांडेय 'रुद्र' ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री पांडेय ने देश की एकता और अखंडता के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी उपस्थित लोगों को इसके लिए प्रयासरत रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मंडल महामंत्री लालकृष्ण यादव, हिमांशु, उत्तम, सर्वेश, अंकित, विनय, विजय तथा उत्कृष्ट पांडेय सहित भाजपा के कई पदाधिकारी, बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

आयोजन की सफलता पर भाजपा पदाधिकारियों ने मालीपुर थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके उत्साह और अनुशासन ने इस कार्यक्रम को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने