जलालपुर, अम्बेडकर नगर। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर शहर में आयोजित विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भक्ति और उल्लास का अद्भुत वातावरण रच दिया। श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित रामलीला में मेघनाथ-लक्ष्मण युद्ध, लक्ष्मण शक्ति और कुंभकर्ण वध का अत्यंत जीवंत मंचन हुआ, जिसने दर्शकों को रामायण काल में पहुँचा दिया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक पूजन-अर्चन एवं श्री राम दरबार की आरती के साथ हुआ । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजीव मिश्र के अलावा आलोक बाजोरिया, अरुण सिंह, अखिल सेठ, राधेश्याम शुक्ल, कृष्ण गोपाल गुप्त, केशव श्रीवास्तव, अरुण मिश्र, सुशील अग्रवाल, अतुल जयसवाल और आशाराम जी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

सीता-राम विवाह की झांकी ने बढ़ाया उत्साह

श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी के निर्देशन में भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य झांकी नगर में निकाली गई, जिसने आनंद का संचार कर दिया । इस भव्य आयोजन की व्यवस्था की कमान आनंद मिश्र, दीपचंद सोनी, सुरेश गुप्त और बेचन पांडेय ने संभाली।

मानस गंगा से श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

श्री रामलीला सांस्कृतिक समिति, गल्ला मंडी में अध्यक्ष संदीप अग्रहरि की उपस्थिति में मानस गंगा प्रियंका पांडेय ने रामचरितमानस के प्रमुख प्रसंगों का कथा वाचन किया । उनके मधुर पाठ ने श्रोताओं के हृदय में श्रीराम के प्रति अनन्य भक्ति का संचार किया।

भंडारे और प्रसाद वितरण से मजबूत हुआ सामुदायिक भाव

'जय मां शीतला विशाल भंडार' के तहत मुख्य आयोजक विमल निषाद, रिंकू गौड, अनमोल निषाद और सभासद अजीत निषाद ने भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया। नवरात्र के दौरान जगह-जगह आयोजित हो रहे इन भंडारों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है । इसी क्रम में, श्री नवदुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संतराम जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित भव्य माता जागरण और भंडार कार्यक्रम ने पूरे वातावरण में भक्ति की सुमधुर लहर बहा दी। इस आयोजन की व्यवस्था में सभासद प्रतिनिधि दिलीप यादव, कमलेश यादव, अजीत प्रजापति और अरविंद कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इन सभी आयोजनों ने मिलकर जलालपुर नगर में एक पावन और उल्लासमय धार्मिक माहौल बना दिया, जिसने सामुदायिक सद्भाव को और मजबूत किया ।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने