श्रावस्ती - शनिवार माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देश पर जगतजीत इण्टर कालेज इकौना, श्रावस्ती में मण्डल स्तरीय विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्य राम विहारी वाजपेई में माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से किया। मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद बलरामपुर, बहराइच एवं श्रावस्ती की जूनियर व सीनियर, बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतिभाग किया।
पहले चरण में बलरामपुर ने श्रावस्ती को जूनियर वर्ग में पराजित कर फाइनल में पहुंची वहीं इसी वर्ष में बलरामपुर ने फाइनल में वहराइच को हराकर विजेता बनी।
जूनियर और सीनियर वर्ग के विजेताओं को विद्यालय प्रधानाचार्य राम बिहारी वाजपेई ने पदक प्रदानकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार जिला क्रीड़ा सचिव श्रावस्ती एवं हनुमान प्रसाद ने किया ।
वही सुनील कुमार, अर्पण पाण्डेय, उमेश चन्द्र तिवारी, अवधेश तिवारी, अवधेश चौधरी एवं रितिका साहू ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस दौरान शैलेन्द्र कुमार ,कुरुणाशंकर पाण्डेय, प्रमोद मौर्या, अमरेन्द्र चौधरी सहित दर्जनो शिक्षक उपास्थित रहे.
जिला क्रीड़ा सचिव श्रावस्ती आशीष कुमार ने बताया जयन्तनाथ, स्वदेशनाथ, सक्षम नाथ, जतिन नाथ एवं तन्मय तिवारी सीनियर वर्ग में एवं गगन मिश्रा, उमंग सिंह, रजनैन आसरी, आयुष, सक्षम तिवारी जूनियर वर्ग के लिए देवीपाटन मंडल से प्रदेश स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित किये गये। यह प्रतियोगिता 14 से 16 अक्टूबर तक अलीगढ़ में आयोजित की जा रही है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know