जलालपुर, अम्बेडकर नगर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किए जाने वाले विशेष कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विधानसभा कोर टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक जलालपुर में आयोजित की गई। इस बैठक का संयोजन भाजपा जिला मंत्री पंकज वर्मा द्वारा किया गया, जिसमें आगामी कार्यक्रम की सभी तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में वरिष्ठ नेता आशुतोष उपाध्याय, यात्रा सुरक्षा प्रमुख धनंजय त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि,मंडल अध्यक्ष प्रवीण गौड़, विनय सिंह, शुभम पांडे, स्वच्छता प्रमुख अनुज सोनकर, चिकित्सा प्रमुख डॉ योगेश उपाध्याय,आईटी प्रमुख विपिन मिश्रा,मीडिया प्रमुख विकाश निषाद, पड़ाव स्थान प्रमुख सुनील गुप्ता, अजीत निषाद, प्रभात जायसवाल सहित कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान यह तय किया गया कि जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाली यात्रा का शुभारंभ जलालपुर नगर से किया जाएगा। इसके सफल आयोजन के लिए सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा और पड़ाव स्थल जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान देने पर सहमति बनी। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, विचार और देश के एकीकरण में उनके अमूल्य योगदान को आम जन तक पहुँचाना बताया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने